Dead Stock of Opium & Morphine : एक दवा फैक्ट्री से अफीम और मार्फिन का डेड स्टॉक मिला!

859
Dead Stock of Opium & Morphine

Dead Stock of Opium & Morphine : एक दवा फैक्ट्री से अफीम और मार्फिन का डेड स्टॉक मिला!

नष्ट करने के निर्देश, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही जारी!

Indore : नशे में दुरुपयोग की संभावना वाली औषधियों एवं सिंथेटिक ड्रग्स की रोकथाम के लिए इंडस्ट्रियल इकाइयों के लिए गठित दलों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान पोलो ग्राउंड स्थित साइनो फार्मा प्रायवेट लिमिटेड की जांच की गई। वहां लगभग 52 किलो अफीम और ढाई किलो से अधिक मॉर्फिन सल्फेट का डेड स्टॉक मिला, जिसे नष्ट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। यह कार्यवाही कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर की जा रही है।

Also Read: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष: बालिका सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित हुई लाडली लक्ष्मी योजना

एसडीएम मल्हारगंज निधि वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आज पोलो ग्राउंड स्थित इंडस्ट्रियल इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साइनो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की जांच में 52 किलो अफीम और ढाई किलो से अधिक मार्फिन पाउडर पाया गया। जिसका रजिस्टर से मिलान किया गया। मिलान में पाया गया कि मॉर्फिन सल्फेट का उपयोग 2 मई 2006 के बाद और अफीम का उपयोग 20 दिसम्बर 2008 के बाद नहीं किया गया।

Also Read: Offering a Cow as Bribe : 50 हजार रिश्वत देने के लिए महिला गाय लेकर SDM दफ्तर पहुंची!

फर्म के पास आबकारी विभाग और औषधि निर्माण का वैध लाइसेंस है। अनुपयोगी उक्त पदार्थ के निस्तारण के लिए फर्म के संचालक को निर्देशित किया गया। उन्हें निर्देश दिए गए कि नारकोटिक्स कमिश्नर से विधिवत अनुमति प्राप्त कर उक्त पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही करें और तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत प्रस्तुत करें। इस तरह संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान के निर्देशन में भी दल द्वारा भी बिचौली हप्सी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल इकाइयों का निरीक्षण किया।

Also Read: Ghee Found Non-Standard in Test : जब्त घी के 5 में से 2 की रिपोर्ट मिली, दोनों अमानक निकले!