Train Timings Changed : यात्री सुविधा के लिए 5 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदला! 

2471
Train Timings Changed

Train Timings Changed : यात्री सुविधा के लिए 5 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदला!

जानिए, रतलाम मंडल के स्टेशनों पर ट्रेनों का नया समय क्या होगा! 

Indore : यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा है।

इन ट्रेनों का समय बदला गया :

(1) ट्रेन संख्या 11463/11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस-वेरावल से 17 अक्टूबर, 2024 से चलने वाली गाड़ी संख्या  11463 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 02.40 बजे होगा। इसी प्रकार 19 अक्टूबर, 2024 से वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 01.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 2.40 बजे होगा।

Also Read: Dead Stock of Opium & Morphine : एक दवा फैक्ट्री से अफीम और मार्फिन का डेड स्टॉक मिला!

(2) गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस : 18 अक्टूबर 2024 से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 2.15 एवं प्रस्थान 2.20 बजे होगा।

(3) ट्रेन संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस : 22 अक्टूबर 2024 से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1.19 बजे एवं प्रस्थान 1.21 बजे होगा। उज्जैन आगमन 2.15 बजे एवं प्रस्थान 2.20 बजे होगा।

Also Read: Bhopal Drug Case: भोपाल ड्रग मामले में एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, सघन पूछताछ जारी

(4) ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस : 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान रात 12 बजे होगा।

(5) ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस : 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान रात 12 बजे होगा।

Also Read: CM डॉ. यादव ने कन्या पूजन और कन्या भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, CM निवास में कन्याओं के पांव पखारे

समय के बदलाव के अतिरिक्त ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में इन परिवर्तनों पर ध्यान दें। विभिन्न ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Also Read: Youths Caught Carrying Crores of Rs: 2 युवक 2.57 करोड़ रुपए ले जाते हुए पकड़ाए