FIR of Pressure for Divorce : पत्नी ने तलाक के लिए दबाव बनाने वाली दूसरी महिला की शिकायत की, ब्लैकमेल करने का आरोप!

महिला पहले भी वह इस तरह के झूठे केस में किसी को फंसा चुकी!

249

FIR of Pressure for Divorce : पत्नी ने तलाक के लिए दबाव बनाने वाली दूसरी महिला की शिकायत की, ब्लैकमेल करने का आरोप!

 

Indore : तलाक के नाम पर महिला ने दूसरी महिला को ब्लैकमेल किया। इसके बाद पत्नी ने तिलक नगर की महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी महिला उसके पति के साथ काम करती है, दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। आरोपी महिला तलाक देकर पति पर शादी करने का दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर दस लाख रुपए मांग रही थी।
दोनों ही शर्त नहीं मानने पर पुलिस केस की धमकी दे रही थी। पीड़ित महिला को जानकारी लगी कि आरोपी महिला पूर्व में भी अन्य युवक को इसी तरह ब्लैकमेल कर चुकी है। मामले में तिलक नगर पुलिस ने प्रीति निवासी वंदना नगर की शिकायत पर मेघा नाम की महिला पर केस दर्ज किया है। प्रीति ने बताया कि वह अपने पति और 9 साल की बेटी के साथ रहती है। पति फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। यहीं पर कुछ माह से मेघा काम कर रही है। मेघा उसके पति से एक तरफा प्यार करती है। इसके चलते पति पर शादी को लेकर दबाव बनाने लगी। पति ने शादी से इनकार कर दिया। तब भी मेघा पीछे पड़ी रही।
12 अगस्त की रात 9 बजे मेघा घर के बाहर आई और पति पर दबाव बनाने लगी कि अपनी पत्नी को तलाक देकर मुझसे शादी करो। नहीं करोगे तो मैं तुम्हारी शिकायत कर दूंगी। प्रीति को जानकारी लगी कि मेघा का चरित्र ठीक नहीं है। वह इस तरह के झूठे केस में पहले भी किसी को फंसा चुकी है। उसके खिलाफ तुकोगंज थाने में मामला दर्ज है। प्रिया ने अपनी शिकायत में बताया कि पति ने मदद की, तो उसका मेघा ने गलत फायदा उठाया। मेघा ने उसके पति के खिलाफ रतलाम में झूठी शिकायत की थी उस मामले में भी दबाव बना रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।