Internate Star In Dispute: रातों-रात इंटरनेट पर स्टार बनी निर्मला अब नए विवाद में फंसी
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट इयर की एक छात्रा निर्मला दिसंबर 2021 में रातोंरात इंटरनेट पर स्टार बन गई थी। 20 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय पर एनएसयूआई के एक प्रदर्शन में निर्मला का बोलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। ये देश में खूब चला और लाखों लोगों ने इसे देखा। दो दिन में निर्मला इंटरनेट पर सुर्खियों में आ गई। लेकिन अब ये छात्रा दूसरे तरह के विवाद में आ गई।
वो किराना दुकान से सामान चुराए जाने के एक वीडियो में नजर आई हैं। दुकान से सामान निर्मला के साथ आई एक अन्य युवती चुरा रही है। निर्मला उसे देख भी रही है, लेकिन रोक नहीं रही। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट सनसनी इस छात्रा ने चोरी करने वाली युवती से पल्ला झाड़ लिया है। पहले बोली, मैं उसे नहीं जानती, वो कुछ दिन पहले पास में रहने आई थी और अब चली गई। फिर बोली, मुझे पता नहीं था कि उसने चोरी की। मैंने उसे सामान लौटाने को कहा था।
मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनाक्रम घटना इमली तिराहे पर शिरीष शाह की किराना दुकान पर हुआ। शिरीष ने दुकान के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज व्यापारियों के ग्रुप पर डाली। इसमें उन्होंने कहा, इस तरह से दुकानों से सामान चुराया जा रहा है। व्यापारी सचेत रहें। शिरीष इस छात्रा को नहीं पहचानते थे। शिरीष ने बताया 7 जनवरी की शाम की घटना है। उस समय दुकान पर काफी लोग थे।
नौकर भी नहीं थे, मैं अकेला था। काउंटर खाली होने के बाद पता चला, सामान की एक बरनी गायब है। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोरी का पता चला। दुकान से पहले भी सामान गायब हो चुकी है। छोटी चोरी की रिपोर्ट पुलिस नहीं लिखती, आवेदन ले लेती है बस। इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी। लेकिन व्यापारियों को सतर्क करने के लिए वीडियो डाला। वैसे भी पढ़ने वाले बच्चे लग रहे थे, इसलिए मामला आगे नहीं बढ़ाना था।
मैं चोरी करने वाली का नाम तक नहीं जानतीः निर्मला
एनएसयूआई की कार्यकर्ता निर्मला ने बताया वीडियो मैंने देखा तब पता चला कि उस लड़की ने दुकान से सामान चोरी किया है। वो कुछ दिन पहले मेरे पास में रहने आई थी। मैं उसका नाम तक नहीं जानती। मुझे लगा कुछ सामान निकाल रही होगी। बाद में पता चला उसने चोरी की थी। इसके बाद मैंने उससे सामान लौटाने को कहा। वो लड़की कमरा भी खाली करके चली गई। मेरी जानकारी में नहीं है कि उसने सामान लौटाया या नहीं।
NSUI प्रदर्शन में क्या बोली थी निर्मला-
आपसे नहीं हो रहा तो हमें कलेक्टर बना दो- 20 दिसंबर को एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां दो घंटे तक बाहर बैठकर कलेक्टर को बुलाने की मांग करते रहे। कलेक्टर मीटिंग में थे तो एसडीएम को भेजा। इस दौरान निर्मला ने प्रशासन और सरकार को खूब कोसा। खुद को कलेक्टर बनाने की मांग कर डाली। ये वीडियो वायरल हो गया और दो दिनों में देशभर में फैल गया। बाद में कलेक्टर ने भी बुलाकर समस्याएं सुनी थी।