Fire in Car: चलती स्कॉर्पियो कार में लगी आग, कार में सवार यात्री और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

485

Fire in Car: चलती स्कॉर्पियो कार में लगी आग, कार में सवार यात्री और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

निवाड़ी MP: जिले के नगर पृथ्वीपुर से झांसी जा रही एक कार चंद्रपुरा गांव के पास अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार यात्री और ड्राइवर ने कूद करके अपनी जान बचाई है जबकि कार जल करके राख हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो पृथ्वीपुर से झांसी जा रही थी। जैसी ही वह चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई और आग एकदम से इतनी तेज हुई कि कार में सवार बैठे लोगों ने कूद करके जान बचाई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर के रहने वाले कमलेश अपने परिजनों के साथ झांसी काम से जा रहे थे। जैसे ही शनिवार की सुबह यह कार पृथ्वीपुर से चलकर झांसी रोड पर ओरछा नगर के पहले चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची तो अचानक आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही वह आग के गोले में तब्दील हो गई। इसके बाद कार में सवार कमलेश और उनके परिजनों ने खूद कर जान बचाई है। पुलिस का कहना है की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है तब तक राख बन चुकी थी

Baba Siddiqui’s Murder : मुंबई में अजित पवार गुट के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या! 

नहीं हुई जनहानि

पृथ्वीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है बल्कि कार जल करके राख हो गई है। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखने वालों की रोंगटे खड़े हो गए। जैसे ही आग लगी तो चालक ने तुरंत स्कॉर्पियो को खड़ा कर दिया और गेट खोल करके सभी बैठे हुए लोग कुद गए। किसी तरह इन लोगों ने अपनी जान बचाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कौन से कारण थी जिसके चलते कार में आग लगी।

मॉडिफाइड हो सकती है आग का कारण
कारों के जानकार मनोज त्रिपाठी कहते हैं कि आजकल चलती गाड़ी में आग लगने की घटनाएं होने लगी है। उसकी मुख्य वजह है कि लोग अपनी कार को जब खरीदते हैं तो वह मोडिफाइड करवाते हैं यानी कि जिस कंपनी ने जिस मापदंड पर गाड़ी तैयार की है उसमें छेड़छाड़ कहते हैं जिसके चलते वायरिंग डिस्टर्ब होती है और आग लग जाती है उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी कोई कार खरीदें तो उसमें मोडिफाइड ना करें बल्कि कंपनी के निर्धारित मापदंडों पर ही कंपनी कार का उपयोग करें ।

Death in Road Accident: रशिया में MBBS कर रही मैहर की छात्रा की मौत, शव को भारत लाने CM डॉ मोहन यादव कर रहे प्रयास