CS Focuses On New Schemes: MP के मुख्य सचिव अनुराग जैन का फोकस अब नर्मदा को निर्मल बनाने और ग्राम स्वराज अभियान पर
भोपाल:मध्यप्रदेश के नये मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कार्यभार संभालने के बाद अब प्रदेश की जरुरतों के हिसाब से रोड मैप बनाकर काम करना शुरु कर दिया है।
प्रदेश के लाखों-करोड़ों लोगों की जीवनदायनी नर्मदा के जल को निर्मल और प्रवाह को अविरल बनाए रखने और प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के तीव्र अधोगामी विकास के लिए ग्राम स्वराज अभियान को गति प्रदान करने पर मुख्य सचिव ने फोकस किया है।
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे बसे सभी शहरों और गांवों के लिए एक ठोस योजना बनाई जा रही है। प्रदेश में जीवनदायिनी मां नर्मदा का जल निर्मल और प्रवाह अविरल रहे इसके समग्र विकास पर काम किया जाना है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडल समिति द्वारा इस संबंध में लिए गए निर्णयों और निर्देशों के पालन के लिए एक अंतर्विभागीय कार्यकारिणी समिति का गठन मुख्य सचिव ने किया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन स्वयं इसमें अध्यक्ष रहेंगे। उनके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव इसके सदस्य होंगे। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव इस समिति में सदस्य सचिव होंगे। राजस्व विभाग के सचिव भी इसमें सदस्य होंगे। यह समिति हर माह बैठक करेगी और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बैठक का पालन प्रतिवेदन मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेगा।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के तीव्र विकास का रोडमैप भी तैयार है। ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा तय मार्गदर्शिका के अनुरुप योजना के प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त रणनीति और नीति तैयार की जा रही है। योजना की निगरानी करने और सभी स्तरों पर पारदर्शिता लाने तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने क लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने एक राज्य संचालन समिति का गठन किया है। अनुराग जैन स्वयं इस समिति के अध्यक्ष है। वहीं उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को इस समिति का सदस्य सचिव बनाया है। इस समिति में चौदह आईएएस अधिकारियों को ग्राम स्वराज अभियान के मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौपी गई है। समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एसीएस और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण , महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक पंचायती राज संचालनालय, महानिदेशक, संचालक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान , अपर, संयुक्त संचालक पंचायती राज संस्थान को सदस्य बनाया गया है।