Mandsaur News – भोपाल ड्रग मामले के गिरफ्त आरोपी पर मन्दसौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर । दो दिन से जिला अस्पताल में गोली लगने से घायल अवस्था में उपचाररत भोपाल ड्रग्स कांड के आरोपी प्रेमसुख पाटीदार पर शनिवार रात थाना अफजलपुर में विभिन्न धाराओं 319 (2) , 336 (3) , 338 , एवं 342 में मामला दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी समरथ सिनम के मुताबिक पुलिस टीमों द्वारा आरोपी के सम्पर्क एवं रिश्तेदारों आदि से पूछताछ की गई ओर सख्ती से कहा गया कि वांछित आरोपी को प्रश्रय नहीं देवें ।
अभी आरोपी प्रेमसुख पाटीदार जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है चिकित्सक के निर्देश मिलने पर आरोपी से सधन पूछताछ होगी । वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस एवं प्रशासन में विमर्श जारी है ।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया हॉस्पिटल में गोली लगने से घायल आरोपी दूसरे दिन भी पूछताछ की स्थिति में नहीं है डॉक्टर से चर्चा के बाद कार्यवाही करेंगे । पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है ।
थाने में आर्म्स एक्ट जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । कोई एक दर्जन से अधिक लोगों , संपर्क वाले ओर रिश्तेदारों से विभागीय पूछताछ की जारही है ।
वहीं जिस मोटरसाइकिल पर आरोपी थाने पास आया उस बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं वहीं इंजन पर चैसिस नम्बरों को भी मिटाया गया है , परिवहन विभाग से पड़ताल की जारही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के घायल होने और सरेंडर मामले में अफजलपुर पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज भी चैक किये जारहे हैं उस अनुसार आरोपी व पुलिस टीम से भी पूछताछ करेंगे ।
इधर आरोप यह भी लगाया जारहा है कि थाना प्रभारी के मौके पर होने पर भी आरोपी ने पैर में गोली चलाई और पता नहीं लग सका , शंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने सरेंडर किया । इसकी पुष्टि आरोपी प्रेमसुख के नजदीकी रिश्तेदार और सुवासरा विधानसभा से दो बार के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार ने की है । उनके मुताबिक प्रेमसुख ने आत्म समर्पण किया ।
अब मामला ओर करवटें ले रहा है । 1814 करोड़ रुपये के भोपाल ड्रग्स कांड में बताया जारहा है कि प्रेमसुख पाटीदार के माध्यम से ड्रग्स सरगना हरीश आंजना ने गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र राज्यों में कोई एक क्विंटल से अधिक ड्रग्स खपाई है और दो तीन खेप में ट्रांसफर की है वहीं यह भी बताया जारहा है कि मन्दसौर नीमच प्रतापगढ़ आदि जिलों में प्रतिदिन 5 से 10 किलो ड्रग्स खपाई जारही है ।
बताते हैं कि रेस्टोरेंट ,होटलों , ढाबों गुमटियों जैसे स्थानों पर नए नशे केंद्र बन रहे हैं और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेला जारहा है ।
जिले के विभिन्न शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में इसके बारे में शिकायत आई है । अब अफ़ीम स्मेक हेरोइन ब्राउन सुगर का नशा ही नहीं सिंथेटिक ड्रग्स एमडी की उपलब्धता सामने आई है ।
गत दिनों जिले के सुवासरा नगर में इस नशे की गंभीर समस्या के विरोध में पुरी तरह बाजार बंद रहे और नागरिकों ने प्रशासन और पुलिस से नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग की । नागरिक गण ने आरोप लगाया कि पुलिस की उदासीनता से नशे की गिरफ्त में हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद होरही ।
इस नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं को गिरफ्त में लेने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जैन ने गंभीरता से लिया है ।
इस प्रतिनिधि से रविवार को चर्चा में कहा कि ड्रग्स से अंचलवासी परेशान हैं । युवाओं को लत लग रही है कई परिवार बुरी तरह ग्रस्त और त्रस्त होरहे हैं ।
नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सरकार को कड़े और प्रभावी क़दम उठाने चाहिए ।
विधायक श्री जैन ने कहा कि ड्रग्स माफिया , पुलिस कर्मियों की संलिप्तता , राजनीतिक प्रश्रय आदि मुद्दों पर विधानसभा के पटल पर भी सवाल उठाया जायेगा ।
विधायक श्री जैन का यह कहना है कि इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स माफिया जिले में सक्रिय है और रोजाना मादक द्रव्यों को खपा रहे हैं यह पुलिस की नाकामी है । पुलिस को सख्ती से नियंत्रण करना चाहिए ।