बंशीलाल अग्रवाल का हुआ निधन, परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

बंशीलाल की आंखों से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!

273

बंशीलाल अग्रवाल का हुआ निधन, परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

Ratlam : शहर के काटजू नगर निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी बंशीलाल अग्रवाल (चित्तोड़वाले) का निधन होने पर समाजसेवी नितिन छजलानी, पंकज अग्रवाल, जितेन्द्र गर्ग, गोपाल मुंदड़ा ने उनके पुत्र अशोक, हरीश अग्रवाल एवम परिजनों को समाजहीत में बंशीलाल अग्रवाल के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी, परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल को सूचित किया।

सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के परमानंद राठौर, मनीष माली के साथ तत्काल बड़नगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण कर सफलतापूर्वक नेत्रदान किया।

नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, अंकित जैन, राजेन्द्र पुरोहित, अशोक तातेड, सुरेन्द्र मुंदड़ा मौजूद रहें। नेत्रम परिवार ने अग्रवाल परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए परिवार का आभार व्यक्त किया।