ASI Died in Road Accident: ड्यूटी से लौट रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, छतरपुर SP ऑफिस में थे पदस्थ

592

ASI Died in Road Accident: ड्यूटी से लौट रहे ASI की सड़क हादसे में मौत, छतरपुर SP ऑफिस में थे पदस्थ

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में ड्यूटी से लौट रहे पुलिस विभाग के ASI लवकुश सिंह चंदेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के मातगुवां थाना इलाके में छतरपुर-सागर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय DPO में पदस्थ ASI लवकुश सिंह चंदेल की मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि वह ड्यूटी से लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। बहरहाल उनके शव को जिला अस्पताल लाया गया। जिसे डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया गया है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।