CM डॉ.मोहन यादव आज इंदौर को देंगे 4 फ्लाय ओव्हर्स की सौगात

198

CM डॉ.मोहन यादव आज इंदौर को देंगे 4 फ्लाय ओव्हर्स की सौगात

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 14 अक्टूबर को इंदौर को फ्लाय ओव्हर्स की सौगात देंगे। वे इस दिन शाम को भंवरकुंआ तथा फूटी कोठी फ्लाय ओव्हर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाय ओव्हर्स की एक-एक भुजाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

संभागायुक्त और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ने बताया कि उक्त चारों फ्लाय ओव्हर्स के प्रारंभ होने से इंदौर के लाखों नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। बताया गया कि भंवरकुंआ में 625 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़ाई के 6 लेन फ्लाय ओव्हर का निर्माण 55.77 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इसी तरह फूटी कोठी का फ्लाय ओव्हर 610 मीटर लंबा है। इसकी चौड़ाई 24 मीटर/6 लेन है। इसके निर्माण पर 57.70 करोड़ रूपये लागत आयी है। इसी तरह लवकुश चौराहा और खजराना चौराहा के फ्लाय ओव्हर्स की एक-एक भुजा का उद्घाटन भी होने जा रहा है। खजराना के फ्लाय ओव्हर की लागत 41.19 करोड़ और लवकुश चौराहे के फ्लाय ओव्हर की लागत 66.88 करोड़ रूपये हैं। उक्त दोनों फ्लाय ओव्हर्स भी 6 लेन हैं। इन दोनों फ्लाय ओव्हर्स की दूसरी भुजाओं का कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। शेष यह कार्य भी जल्द ही पूरा हो जायेगा।