Monitoring of Female SP : महिला एसपी की निगरानी करने वाली साइबर टीम के 7 सस्पेंड! 

जिस दिन SP छुट्टी पर होती साइबर सेल उनकी हर लोकेशन ट्रेस करता!   

1091

Monitoring of Female SP : महिला एसपी की निगरानी करने वाली साइबर टीम के 7 सस्पेंड! 

Jaipur : राजस्थान की भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की निगरानी उनके ही पुलिस विभाग के कर्मचारी कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि भिवाड़ी एसपी ने जिस सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी को साइबर सेल का इंचार्ज बनाया था, वे ही अपने अफसर की लोकेशन ट्रेस कर उस पर नजर रखे हुए था। एसपी के लिए आश्चर्य वाली बात तो ये है कि जब भी वे छुट्टी पर होती, उनकी ही साइबर टीम उनकी चौकसी करनी रहती थी।

इस मामले में साइबर सेल के इंचार्ज श्रवण जोशी समेत सात पुलिस कर्मियों की प्रकरण में संलिप्तता सामने आई। इसके बाद यह मामला पुलिस मुख्यालय जयपुर पहुंच गया। इधर, एसपी ने सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार, कांस्टेबल रोहिताश, सतीश, राहुल और दीपक समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस मामले की जांच भिवाड़ी एससी एसटी सेल के डीएसपी कर रहे हैं।

भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस करने का मामला राजस्थान में सुर्खियों में रहा। पुलिस महकमे में इस बात के लिए हड़कंप मचा कि साइबर सेल वाले ही अपनी ही एसपी की लोकेशन ट्रेस कर उनके आने-जाने पर निगरानी क्यों रख रहे थे। इस घटना में साइबर सेल इंचार्ज श्रवण जोशी की भूमिका सामने आई है। सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी सीधे एसपी को रिपोर्ट करता था। लेकिन, जब एसपी को उसके कारनामे की जानकारी लगी, तो एसपी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

एसपी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले की शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया कि भिवाड़ी एसपी जब भी अवकाश पर होती थीं, तो साइबर सेल का इंचार्ज श्रवण जोशी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ भिवाड़ी एसपी के उन दिनों की लोकेशन को ट्रेस करता था। इस दौरान वह एसपी पर उनके आने जाने की बराबर निगरानी रखता था। जांच में सामने आया कि लोकेशन लेने के लिए जिस नंबर से मैसेज किए जाते थे, उनकी चैटिंग डिलीट कर दी गई है।