Road Accident: सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत

664

Road Accident: सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत

कानपुर: यूपी के कानपुर (Kanpur) में सोमवार को भीषण सड़क हादसाहो गया। रामादेवी से पनकी भौती जाने वाले हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे डंपर के पीछे चल रही कार को भी ब्रेक मारना पड़ा।

दोनों वाहनों के पीछे आ रहे सरिया लदे ट्राले ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो ट्रकों के बीच कार (Car) के परखच्चे उड़े गए। जिसमें कार सवार पांच लोगों  की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई।

Baba Siddiqui Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक संदिग्ध आरोपी की उज्जैन और ओंकारेश्वर में भी तलाश! 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल को भेज दिया।हादसा पनकी भौती (Panki Bhauti) में ओवर ब्रिज कट के पास की है। मृतकों की पहचान प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी व चालक विजय साहू के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रामादेवी से पनकी भौती जाने वाले हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे डंपर के पीछे चल रही कार को भी ब्रेक मारना पड़ा। दोनों वाहनों के पीछे आ रहे सरिया लदे ट्राले ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार डंपर और ट्राला के बीच में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों में चार लोग पीएस‌आइटी के छात्र बताये जा रहे हैं, जिसमें दो छात्राएं भी शामिल हैं।

Monitoring of Female SP : महिला एसपी की निगरानी करने वाली साइबर टीम के 7 सस्पेंड!