Baba Siddiqui Case : बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला 4था आरोपी शिवा फरार!

648
Baba Siddiqui Case

Baba Siddiqui Case : बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला 4था आरोपी शिवा फरार!

पहले मारने का कुछ और ही प्लान था, शिवा ने गोली चलाकर प्लानिंग बदल दी!

Mumbai : बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार ने फायरिंग की थी, जो कि अभी पुलिस के हाथ नहीं आया। आरोपियों ने पहले एनसीपी नेता की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर हत्या करने का प्लान बनाया था। पुलिस इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार गौतम ने गोली चलाई थी। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायरिंग की। बाबा सिद्दीकी के अलावा एक अन्य वर्कर के पैर में भी गोली लगी। सूत्रों का कहना है कि आरोपी मिर्च स्प्रे अपने साथ लाए थे। आरोपी बाबा पर स्प्रे छिड़ककर उनकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही शिवा ने गोली चला दी। स्प्रे धर्मराज कश्यप के पास था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि बाबा सिद्दीकी को किसी भी स्पेशल कैटेगरी की सुरक्षा नहीं थी, लेकिन सुरक्षा के लिए तीन सिपाही उनके साथ रहते थे। घटना वाले दिन भी वे उनके साथ थे, पर वे कुछ नहीं कर सके। एक कार्यकर्ता के पैर में भी गोली लगी है। पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Also Read: Video Viral: चार शावकों के साथ नजर आई बाघिन पी 141

शिवा कुमार और मोहम्मद ​जशीन अख्तर नाम के दो आरोपी ​फरार हैं। मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 15 टीमें गठित की हैं। इस बीच मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं खुद को नाबालिग बताने वाले धर्मराज कश्यप की वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए उसका बोन ओसिफिकेशन टेस्ट कराया जाएगा, कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी।

मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्टल और 28 कारतूस बरामद किए गए। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं, इसकी जांच पुलिस की जा रही है। डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के पास कोई कैटेगराइज्ड सिक्योरिटी नहीं थी। उनकी सुरक्षा में सिर्फ 3 पुलिसकर्मी तैनात थे।

Also Read: Scrutiny of Deputation Officers: मध्यांचल, मध्यालोक में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अफसरों की छानबीन करेंगे 5 IAS अधिकारी, समिति बनी

डीसीपी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के वक्त धर्मराज, गुरमेल और शिवा ही मौके पर मौजूद थे, जबकि मोहम्मद जशीन अख्तर ने इन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट किया था। वारदात के कुछ घंटे बाद शिबू लोनकर नाम के एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।