Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण बादलों का रौद्र रूप- केरल, तमिलनाडु, आंध्रा और कर्नाटक में भारी वर्षा, MP में कमजोर रहेगा सिस्टम

723

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण बादलों का रौद्र रूप- केरल, तमिलनाडु, आंध्रा और कर्नाटक में भारी वर्षा, MP में कमजोर रहेगा सिस्टम

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

बादलों का रौद्र रूप बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में चक्रवात के कारण पैदा हो रहा है। यह चक्रवात बहरहाल तमिलनाडु की ओर अग्रसर है, जिसके कारण तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना रहेगी। जबकि तेलंगाना में इसका आंशिक असर देखा जा सकेगा और महाराष्ट्र के दक्षिण – पश्चिम भाग में कई जगह भारी बारिश की संभावना रहेगी।

बादलों की चैनल अब थोड़ी कमजोर पड़ गई है जो गुजरात से मध्य प्रदेश की ओर गुजर रही थी, वह अब अरब सागर से राजस्थान की तरफ हो कर रही है। यहां से बादल पूर्व की ओर जा रहे हैं, इस चैनल से राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है कुछ जगह रिमझिम की संभावना रहेगी।

मध्य प्रदेश में आज मौसम कमजोर हो जाएगा लेकिन पश्चिमी भाग में शाम तक कुछ इलाकों में रिमझिम से सामान्य बारिश की संभावना रहेगी। तापमान में 1 डिग्री वृद्धि कल से होने लगेगी। पश्चिमी भाग धार, बड़वानी, खंडवा, इंदौर आदि जगह सप्ताह भर बादल अभी बने रहेंगे। तेज धूप और उमस की स्थिति भी बनेगी।