Ajit Pawar Gets Big Blow: उनकी पार्टी के 2 MLA शरद पवार की NCP में हुए शामिल

557

Ajit Pawar Gets Big Blow: उनकी पार्टी के 2 MLA शरद पवार की NCP में हुए शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार को अपने ही गढ़ में करारा झटका लगा है। सतारा के फलटण से एनसीपी विधायक दीपक चव्हाण और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीवराजे निंबालकर ने अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP छोड़ दी है और चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (SP) में शामिल हो गए हैं।

पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि विधायक दीपक चव्हाण और संजीवराजे निंबालकर शरद पवार के गुट में शामिल होंगे। संजीवराजे के भाई राम राजे निंबालकर ने भी साफ कर दिया है कि वह संजीवराजे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और महायुति के उम्मीदवारों के प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। रामराजे निंबालकर विधान परिषद सदस्य हैं। उनका एक कार्यकाल और बचा है।