Special Trains: दिवाली और छठ पूजा के लिए 22 स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू,लंबी वेटिंग को देखते हुए लिया गया निर्णय
भोपाल। दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 22 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है। त्योहारों पर अपने घर आने जाने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भोपाल, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों से 22 ट्रेनों में बुकिंग की जा सकेगी। इन ट्रेनों में कई डेली स्पेशल ट्रेन से लेकर साप्ताहिक स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें पूरे देश में अलग अलग जगह पर पहुंच कर यात्रियों को उनकी डेस्टिनेशन पर पहुंचाएंगी।
0 यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
05069 छपरा-पनवेल स्पेशल 30 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे।
05070 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार।
01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक।
01206 दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक।
01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को हर गुरुवार
01066 अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 3 नवंबर और 10 नवंबर को हर रविवार
01143 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन
01144 डेली स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन
01145 साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार
01146 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार
01079 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन
01080 डेली स्पेशल 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर दिन