Chamunda Mata Dewas: माँ तुलजा भवानी – माँ चामुंडा माता टेकरी पर दान की गणना पूरी,56.50 लाख की राशि प्राप्त

443

Chamunda Mata Dewas: माँ तुलजा भवानी – माँ चामुंडा माता टेकरी पर दान की गणना पूरी,56.50 लाख की राशि प्राप्त

 

देवास: देवास माँ तुलजा भवानी – माँ चामुंडा माता टेकरी पर शुरू हुई दान की गणना पूरी हुई।कुल 45,51,200 का दान प्राप्त हुआ। वही आनलाइन करीब 11 लाख रुपये प्राप्त हुए। कुल करीब 56 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई।

बताया गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ऑनलाइन दान 4 गुना ज्यादा प्राप्त हुआ। साथ ही कुछ ज्वैलरी और विदेशी मुद्राएँ भी दान पेटी में भक्तों द्वारा डाली गई।

खास बात यह है कि दान पेटियों से भक्तो की मनोकामना की चिट्ठियां भी निकली।

प्राप्त जानकारी अनुसार माँ तुलजा भवानी और माँ चामुंडा माता के दोनों मन्दिरो पर शासकीय दान की पेटियां लगी हुई है। बड़ी संख्या में पटवारी,तहसीलदार, नायब तहसीलदार और शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति के लोगो ने दानपेटी के दान की गणना की।

ऋषव गुप्ता – कलेक्टर – देवास