मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज मनाएगा आराध्य देव महाराजा अजमीढ़जी की जयंती!

17-18 को आयोजित करेगा दो दिनी उत्सव!

511

मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज मनाएगा आराध्य देव महाराजा अजमीढ़जी की जयंती!

Ratlam : स्वर्णकार समाज के आराध्य देव, पितृ पुरुष श्री अजमीढ़जी की जयंती पर श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन करेगा। इस संदर्भ में समाज अध्यक्ष भुपेन्द्र सोनी, युवा मंच अध्यक्ष लक्की सोनी (भीम) तथा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी सोनी ने बताया कि 17 अक्टूबर गुरुवार को शाम 4 बजे शहर की भरावा की कुई स्थित श्री शैषनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः शेषनारायण मंदिर पहुंचेगी जहां महाआरती कर की जाएगी। रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक भजन कीर्तन आयोजन किया जाएगा 12 बजे भगवान को भोग लगाकर खीर प्रसादी वितरण की जाएगी।

18 अक्टूबर शुक्रवार को उकाला रोड़ स्थित मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात खीर प्रसादी वितरण किया जाएगा। आयोजित धार्मिक आयोजन में सभी समाजजनों को सम्मिलित होने की अपील की गई।