Indore : क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं पुलिस ने साझा कार्यवाही करते हुए एचपी, इंडियन ऑयल (HP, Indian Oil) जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से ऑयल पैकिंग करके मिलावटी ऑयल (Mixing Oil) बनाकर बेचने वाले कपिल कल्याणी (Kapil Kalyani) को पकड़ा है। ऑयल गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से एक आरोपी सहित लाखों का नकली आयल (Duplicate Oil) जब्त किया। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कुछ लोग ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कच्चे ऑइल व कलर मिलाकर नकली ऑयल की पैकिंग कर रहे है। ब्रांडेड कंपनियों की सील लगाकर मिलावट ऑयल बाजार में बेचा जा रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पालदा स्थित उद्योग नगर में साहू कंपाउंड के गोडाउन में संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारकर.गोडाउन संचालक कपिल कल्याणी को गिरफ्तार किया।
आरोपी एचपी जैसी ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल में से कुछ ऑयल निकालकर उसकी जगह कच्चा ऑयल व कलर मिलाकर बिना गुणवत्ता वाला ऑयल तैयार कर ब्रांडेड कंपनी के नाम से सील लगाकर पैक कर बाजारों में खपा रहा था। आरोपी कपिल कल्याणी नकली ऑयल भरकर उसे असली ऑइल दिखाकर विभिन्न कंपनियों के नामों का दुरुपयोग करता था।
पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर व उनके सील एवं लेबल जब्त किए।
पुलिस ने आरोपी के गोडाउन से 3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 400 लीटर मिलावटी ऑयल एवं विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के लेबल, स्टीकर व लेबल पैकिंग मशीन एवं ऑयल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन सहित 7 लाख का मॉल जब्त किया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि अब तक उन्होंने कहाँ और किसे नकली ऑयल सप्लाई किया।