Big Action: ईंटखेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर के घर से 35 पेटी अवैध शराब बरामद

112

Big Action: ईंटखेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर के घर से 35 पेटी अवैध शराब बरामद

भोपाल।ईंटखेड़ी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से 35 पेटी शराब जब्त की है। यह शराब निपानिया जाट क्षेत्र में स्थित एक तस्कर के घर से बरामद की गई है। इस तस्करी का मास्टरमाइंड संजू जाट है। पुलिस ने बताया कि तस्कर की पहचान संजू जाट के रूप में हुई है, जो अपने जीजा के साथ मिलकर घर से अवैध शराब का कारोबार चला रहा था। गुरुवार अलसुबह मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने यह छापा मारा और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि आरोपी संजू जाट सरपंच का भाई है और वह इसी रसूख से अवैध शराब का काम पूरे क्षेत्र में कर रहा है।