New Weekly Train : नई ट्रेन लालकुऑं-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस चलाई जाएगी!

22 अक्‍टूबर से ट्रैन का परिचालन होगा, आज 18 अक्टूबर से बुकिंग शुरू!

178

New Weekly Train : नई ट्रेन लालकुऑं-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस चलाई जाएगी!

Mumbai : यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्‍या 22544/22543 लालकुऑं-बांद्रा टर्मिनस-लालकुऑं सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 22544 लालकुऑं-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 21 अक्‍टूबर से लालकुऑं से प्रति सोमवार को 7.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (23.30/23.35, सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 8.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 22543 बांद्रा टर्मिनस लालकुऑं सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस 22 अक्‍टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार को 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.10/21.15, मंगलवार) होते हुए प्रति बुधवार को 13.15 बजे लालकुऑं पहुँचेगी।

 

इन स्टेशनों पर ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रूद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रेक से चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, छ: स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 22543 की बुकिंग 18 अक्टूबर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया

www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।