Raipur : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बड़ा फैसला किया। प्रदेश में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के आदेश जारी किए गए। मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए गए हैं।
सरकारी कर्मचारी और अधिकारी मंत्रालय नहीं जा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू (With Immediate Effect) कर दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
संक्रमण देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं। जो कर्मचारी Work From Home के तहत काम करेंगे, वे अपने अधिकारियों से लगातार फोन पर संपर्क में रहेंगे। अगले आदेश तक अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
देखिये सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की प्रति-
सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगा। उन्हें Work From Home तो करना है, लेकिन मुख्यालय से ही। कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से अपने अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इसके अलावा ऐसे अधिकारी जिन्हें कोरोना से संबंधित कोई असुविधा है और वे कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें भी वर्क फ्रॉम होम की इजाजत रहेगी।
कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग (Chhattisgarh State Information Commission) में भी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।
आयोग में द्वितीय अपील और शिकायत के प्रकरणों की सुनवाई के लिए अपीलार्थी, कार्यकर्ता और प्रथम अपीलीय अधिकारी सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने की हिदायत है। आयोग अब मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहा है।