Orders of Increased DA: वित्त विभाग ने 4% DA बढ़ाने के आदेश जारी किए

337
Orders of Increased DA
Dearness allowance (DA) - Meaning, Types, DA Calculation & Taxability

Orders of Increased DA: वित्त विभाग ने 4% DA बढ़ाने के आदेश जारी किए

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ते (DA) बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को अब इस वृद्धि के उपरांत 50% महंगाई भत्ता प्राप्त होगा जो पहले 46% था। इस महंगाई भत्ते का भुगतान माह अक्टूबर 2024 से नगद किया जाएगा।

Also Read: IAS Officers Posted in PMO: MP कैडर के 2012 बैच के अधिकारी सहित 3 IAS अधिकारी PMO में पदस्थ  

इसी के साथ छठवें वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9% वृद्धि की गई है। अब इस वृद्धि के उपरांत इन कर्मचारियों को 239 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।

देखिए राज्य शासन वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश-