City Corporation Cracks Down on Encroachers : निगम टीम ने 8 दुकानदारों पर किया जुर्माना, सामान किया जप्त!

672

City Corporation Cracks Down on Encroachers : निगम टीम ने 8 दुकानदारों पर किया जुर्माना, सामान किया जप्त!

 

Ratlam : शहर में अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया। अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं के अंतर्गत गणेश देवरी, धानमण्डी, चौमुखीपुल, मिर्ची गली, भुट्टा बाजार, माणक चौक, घासबाजार से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर पंजरापोल जमा किया गया।

IMG 20241018 WA0109

साथ ही एसएम फुड्स पर 2000, कनक प्लायवुड पर 1000, नफीस हार्डवेयर, श्रीराम रेस्टोरेंट, श्रीबालाजी नाश्ता पांईट, मुर्तजा अली हुसैन, जयश्री महाकाल पर 500-500 व मुकेश पंवार पर 250 रूपए का जुर्माना किया। इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा पवन सोलंकी, ऋषि पांडे, राकेश शर्मा, हिमांशु टाक, कमलेश सिंह, कृष्णा बैरागी, सुनील बैरागी एवं यातायात विभाग की टीम उपस्थित थी

IMG 20241018 WA0110