जिले में भाजपा के दो सांसद,चार विधायक पर खाद के लिए किसान खा रहे डंडे : बोले पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा

कानून व्यवस्था हुई चौपट,भाजपा सदस्यता अभियान है फर्जी बोले जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पांडे

3597

जिले में भाजपा के दो सांसद,चार विधायक पर खाद के लिए किसान खा रहे डंडे : बोले पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा

*नर्मदापुरम से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*

नर्मदापुरम्। जिले में भाजपा के दो सांसद,चार विधायक होने के बाद भी किसानों को खाद बीज को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। यह कहां का इंसाफ है। भाजपा के राज में अव्यवस्थाओं का ही राज है। यह आरोप आज पूर्व विधायक और विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे पं. गिरिजाशंकर शर्मा ने नर्मदापुरम में एक प्रेस वार्ता में लगाया। पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ने कहा कि रबी की फसल की बोनी के लिए किसानों को खाद ही नहीं मिल पा रही है। कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि खाद कितनी मात्रा में,कब मिलेगी और किसके द्वारा मिलेगी, समिति या प्राइवेट डीलर के द्वारा। जिले में चार विधायक हैं और दो सांसद हैं, इसके बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पा रहा है। पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा के निवास पर जिला कांग्रेस द्वारा मीडिया से हुई इस चर्चा में उन्होंने बताया कि भाजपा के राज में अव्यवस्थाएं व्याप्त है। पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि रबी की फसल की बोनी के लिए किसानों को खाद तो मिल नहीं पा रही है और वह खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं तो उन्हें पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं।

IMG 20241018 WA0113

वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे,गुड्डन ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने भी पुलिस अधीक्षक को शराब बिक्री के खिलाफ एक पत्र देकर अवगत कराया था, लेकिन उसके बावजूद गली गली में अवैध शराब बिक रही है और सट्टा खुलेआम लिखा रहा है। पूरे प्रदेश में ही कानून व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। बहू बेटी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। हर जगह उनके साथ प्रतिदिन एक ना एक दुखद घटना हम सुन रहे हैं। अभी बैतूल में ही दो बच्चियों को किडनैप करने का मामला सामने आया है। कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल भोपाल में एक दिन का अनशन कर रहे हैं। वहीं पुनः पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने कहा कि सिंचाई के लिए नहर 1 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी। लेकिन जहां पर नहर है वहां पर झाड़ियां उग आई हैं उनसे पानी कैसे आगे बढ़ पाएगा,यह चिंतनीय है। अमानक बीज,दवाओं पर अंकुश लगाने में भी प्रशासन असफल रहा है। अभी किसानों की मूंग खरीदी का भुगतान भी नहीं हो पाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पांडे ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इसके लिए सोहागपुर में किसानों ने प्रदर्शन भी किया था। भाजपा का सदस्यता अभियान भी फर्जी साबित हो रहा है। क्योंकि अभी जबलपुर में एक कांग्रेस विधायक के पास कॉल आया और नर्मदापुरम के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के पास भी सदस्यता के लिए कॉल आया कि आप भाजपा के सदस्य बन गए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने कहा कि पूर्व में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन को हमने ज्ञापन दिए हैं, अगर उस पर अमल नहीं होगा तो जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जायगा। इटारसी में अवैध होर्डिंग पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि न जाने ऐसा कौन सा दबाव है जिसके कारण नपा प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा जबकि भाजपा की ही इटारसी नपा में सभापति अमृता मनीष ठाकुर, राजा तिवारी तक इस समस्या के खिलाफ सार्वजनिक रूप से और प्रशासनिक रूप से शिकायत पत्र देकर आवाज उठा चुके हैं। मैने सुना है कि कलेक्टर मैडम ने भी इस संबंध में सीएमओ से पूरी जानकारी मांगी है। तो सीएमओ पूरी स्थिति को प्रमाण सहित सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहीं हैं। जबकि पूर्व में कांग्रेस के राज में रवि जायसवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल में अवैध होर्डिंग के खिलाफ एक्शन लिया गया था। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेता अजय सैनी, सूरज तिवारी मौजूद रहे।