Major Administrative Reshuffle at Centre: केंद्रीय सचिवों के पदों पर बड़ा फेरबदल,1993 बैच के IAS वी उमाशंकर बने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव

421
IAS Transfer in AP

Major Administrative Reshuffle at Centre: केंद्रीय सचिवों के पदों पर बड़ा फेरबदल,1993 बैच के IAS वी उमाशंकर बने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय सचिवों के पदों पर बड़ा फेरबदल किया।

नए नियुक्त सचिवों की सूची इस प्रकार है:

सुब्रत गुप्ता (IAS: 1990) जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को 30.11.2024 को अनीता प्रवीण (IAS: 1989) की सेवानिवृत्ति पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया।

एस गोपालकृष्णन (IAS: 1991) को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कृष्णन, राकेश रंजन (IAS: 1992) की जगह लेंगे, जिन्होंने 31.10.2024 से वीआरएस ले लिया है। वर्तमान में, कृष्णन उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के तहत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) के महानिदेशक हैं।

पुनीत कुमार गोयल (IAS: 1991) जो वर्तमान में गोवा के मुख्य सचिव हैं, को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (SCST) का सचिव नियुक्त किया गया।

Also Read: Retired IAS Khullar’s Appointment Put on Hold: राजेश खुल्लर की CM के मुख्य प्रधान सचिव की नियुक्ति घोषणा के कुछ ही घंटों बाद रुकी 

वी उमाशंकर (IAS: 1993) को अनुराग जैन (IAS: 1989:) के स्थान पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया। वर्तमान में, वी उमाशंकर कैडर में कार्यरत हैं। अनुराग जैन अपने कैडर में वापसी के बाद MP के मुख्य सचिव है।

तन्मय कुमार (IAS: 1993), विशेष सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEF & CC) लीना लीना नंदन (IAS: 1987) की सेवानिवृत्ति पर 31.12.2024 को कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में, तन्मय कुमार विशेष सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEF & CC) हैं।

Also Read: Hi-Tech Car for Salman : धमकियों के बीच सलमान ने सुरक्षा के लिए हाईटेक कार मंगवाई!

विक्रम देव दत्त (IAS: 1993) को कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया । वर्तमान में वे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक हैं।

सुरेन्द्र कुमार बागड़े (IAS: 1993:) को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया । वर्तमान में, वे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) में अतिरिक्त सचिव हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत नीरजा शेखर (IAS: 1993) को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।