Cold Death : शादी में आए बुजुर्ग की कड़ाके की ठंड से मौत

577
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

(धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट)

Dhar : जिले के बदनावर में बीती रात कड़ाके की ठंड के कारण 65 वर्षीय बुजुर्ग मोहन पिता दयाराम की मौत हो गई। तहसील के ग्राम चंदवाड़िया कला में एक घर के बाहर बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस चौकी प्रभारी हिना जोशी ने बताया कि आज चौकी दोत्रीया में सुबह एक व्यक्ति की चंदवाडियाकला में मृत्यु की सूचना मिली थी। वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति मोहन पिता दयाराम जाति भील निवासी हनुमंतिया की बॉडी मिली। वहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि वह चंदवाडियाकला में एक शादी में आया था। वो अत्यधिक शराब पीने का आदी था और कल रात में भी उसने शराब पी रखी थी। वह गांव में ही रुक गया था। घर नहीं गया था मंदिर के पास ही सो गया था। सुबह जब लोगों ने देखा तो वह मृत अवस्था में था। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। मृतक की मृत्यु जहां तक है अत्यधिक ठंड लगने के कारण हुई है।