Double Decker Bus : सोमवार से इंदौर की सड़कों पर डबल डेकर बस दिखेगी, 2 करोड़ की बस का अभी ट्रायल रन!
Indore : इंदौर को प्रदेश की पहली डबल डेकर बस की सौगात कल सोमवार मिल रही है। इस दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस के चलने से ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। सोमवार से शुरु होने जा रहे बस ट्रायल के लिए पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शनिवार देर रात मुंबई से इंदौर पहुंच गई। 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में 65 यात्री सफर कर सकेंगे। ऊपर 36 यात्री और नीचे 29 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। फिलहाल इसे ट्रायल रन के रूप में चलाया जाएगा।
शुरु में डबल डेकर बसों से शहर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। जानकरी के अनुसार, बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है। बस को यात्रियों के लिए सार्वजनिक रूप से चलाए जाने से पहले सोमवार से इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। ट्रायल रन सफल होने के बाद ही सार्वजनिक तौर पर इस बस को यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।
एआईसीटीएसएल प्रबंधन के मुताबिक, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में 1 बस मुंबई से इंदौर लाई गई है। ट्रायल फेस कंप्लीट होने के बाद आगे 10 और बसें लाई जाएंगी। 30 दिनों का ट्रायल रन पूरा होने के बाद बस को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। फिलहाल, बस का किराया तय नहीं किया गया है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द ही इसके रूट और किराए का निर्धारण करेगा।
प्रदेश के शहरों में जल्द दौड़ेंगी डबल डेकर
केंद्र सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती कर बस संचालन को बढ़ाने के लिए 16 अगस्त 2023 को ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’ शुरू की है। पीएम -ई-बस सेवा के तहत तैनात की जाने वाली ई-बसों को आम लोगों तक पहुंचाना है। प्रदेश के 6 बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है। सबसे पहले इंदौर से इन बसों की शुरुआत की जा रही है। अगले चरण में पीएम ई-बस योजना के तहत भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 शहरी बसों के संचालन को मोहन मंत्रिमंडल ने करीब 8 महीने पहले स्वीकृति दी थी।
खूबियों से लैस है डबर डेकर बस
– 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री (ऊपर 36, नीचे 29) सफर कर सकेंगे।
– इस EiV22 बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।
– डबल डेकर बस इलेक्ट्रॉनिक होगी। यानी सड़कों पर इसके चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा।
– इस एयर कंडीशन बस में आरामदायक सीट के साथ बस का ऊपरी हिस्सा ग्लास का होगा।
– बस का सफर आरामदायक बनाने के लिए एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
– डबल डेकर बस में डबल चार्जर सिस्टम है। यानी सिंगल चार्जर से बस अगर 6 घंटे में चार्ज होती है तो डबल चार्जर से बस 3 घंटे में ही ये फुल चार्ज हो जाएगी। जिसके बाद ये 250 कि.मी चलेगी।
– बस में जीपीएस, फायर अलार्म सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि शहर की सड़कों पर कल से पहली बार डबल डेकर बस दिखाई देगी। बस इंदौर पहुंच गई है, जिसे जल्द ही ट्रायल रन पूरा होने और रूट तय कर शहरवासियों को विधिवत समर्पित किया जाएगा।