Eye Donation : ओमप्रकाश अग्रवाल का निधन परिजनों ने जनहित में दी नेत्रदान की सहमति!

406

Eye Donation : ओमप्रकाश अग्रवाल का निधन परिजनों ने जनहित में दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : शहर के हाट रोड निवासी 84 वर्षीय ओमप्रकाश अग्रवाल (झंडी वाले) के असामयिक निधन होने पर समाजसेवी विनोद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल ने उनके पुत्र रितेश, रुपेश अग्रवाल एवं परिजनों को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी जिस पर परिजनों द्वारा सहर्ष स्वीकारा और नेत्रदान करने की स्विकृती मिलते ही संस्था द्वारा मेडिकल कालेज की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफीसर विनोद कुशवाह द्वारा ज्योतिसिंह चौहान, दिनेश गोधा के सहयोग से मृतक के नेत्रदान लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।

समाजसेवी तथा नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि ओमप्रकाश के नेत्रदान के लिए परिजन अपने फोर व्हीलर से शहर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से डॉक्टर की टीम को अपने निवास स्थान लेकर आए और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोड़ा।

नेत्रदान के दौरान, हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल पतरावाला, भगवान ढालवानी, मीनु माथुर, गिरधारीलाल वर्धानी मोजूद थे! नेत्रम संस्था के शलभ अग्रवाल, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, सुरेश पाटीदार, रजनीश पाटीदार, संजय नेनानी, अजय भंडारी, आशीष काबरा, राखी व्यास, सपना दुबे, मंजुला माहेश्वरी, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने अग्रवाल परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।