Fraud: नामी शिशु रोग विशेषज्ञ को पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार,100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

250
Fraud

Fraud: नामी शिशु रोग विशेषज्ञ को पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

विनोद काशिव की रिपोर्ट

दुर्ग। भिलाई के नेहरू नगर में पूर्व में संचालित बीएसआर हॉस्पिटल के संचालक और नामी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा को धोखाधड़ी के मामले में दुर्ग पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें दुर्ग कोर्ट में न्यायिक रिमांड में लेने के लिए पेश किया गया। डॉ. खंडूजा पर शहर के लोगों से लगभग 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।

Also Read: Student Tortured: छात्रा को प्रताड़ित करने वाली अधीक्षिका सस्पेंड

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई की डॉक्टर खंडूजा ने भिलाई के स्मृति नगर में जुनवानी रोड पर स्थित अपोलो अस्पताल की 50,000 वर्गफुट (3.50 एकड़) जमीन का सौदा शिकायतकर्ता सोनल रूंगटा से किया था. इसके लिए सोनल रूंगटा से 19 करोड़ 14 लाख रुपये बयाना लिया गया था. बाद में डॉक्टर खंडूजा ने उस जमीन को विपिन कुमार अग्रवाल को बेच दिया.

Also Read: Big Action of Jabalpur Collector: जॉय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार, मनमानी फीस वृद्धि का मामला

बता दें कि डॉ. खंडूजा पहले बीएसपी में डॉक्टर थे. उसके बाद वहां नौकरी छोड़कर उन्होंने खुद का बीएसआर हॉस्पिटल शुरू किया था. हॉस्पिटल मैनेजमेंट में गड़बड़ी की वजह से डॉ. खंडूजा पर कर्ज बढ़ता गया, यहां तक अस्पताल के डॉक्टरों और स्टॉफ का वेतन रुक गया. इसके अलावा उनके ऊपर बैंक का भी बड़ा लोन था. बैंक का लोन पटाने के लिए उन्होंने शहर के नामी लोगों को धोखे में रखकर पैसे लिए. वहीं हॉस्पिटल को मनोज अग्रवाल के अलावा आशीष मित्तल और सुमन मित्तल को बेच दिया. इसके बाद बैंक का लोन जमा किया और भिलाई छोड़कर फरार हो गए.

Also Read: Indore- Ujjain Metro Train:इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन की सैद्धांतिक स्वीकृति,उज्जैन -इंदौर सिक्स लेन कार्य की भी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण- CM डॉ मोहन यादव