Why is Collector’s Mobile Switched Off : कलेक्टर का मोबाइल स्विच ऑफ मिला, हाई कोर्ट ने तलब किया! 

तल्ख़ टिप्पणी के बाद, आज कोर्ट में आकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया! 

345

Why is Collector’s Mobile Switched Off : कलेक्टर का मोबाइल स्विच ऑफ मिला, हाई कोर्ट ने तलब किया! 

Lucknow : एक्सप्लोसिव लाइसेंस के नवीनीकरण न होने का मुद्दा हाईकोर्ट में उठाया गया। मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को सरकारी वकील को कोर्ट से निर्देश मिला कि वह हरदोई के कलेक्टर (डीएम) से निर्देश प्राप्त करें, इस पर उन्हें बताया कि कलेक्टर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। कोर्ट ने इस पर सख्त टिप्पणी करते हुए कलेक्टर को तलब कर लिया।

न्यायालय ने मंगलवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें यह बताने को कहा है कि ऐसी क्या परिस्थितियां थीं, कि सरकारी वकील के काफी प्रयास के बावजूद उनसे संपर्क नहीं किया जा सका। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि इस आदेश की जानकारी प्रमुख सचिव (गृह) को भी दी जाए। यदि उनका फोन भी स्विच ऑफ हो तो मुख्य सचिव को इस आदेश की जानकारी दी जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की एकल पीठ ने हरदोई के नजाकत अली की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया।

याचिका में आठ महीने से आवेदन देने के बावजूद याचक के एक्सप्लोसिव लाइसेंस के नवीनीकरण न होने का मुद्दा उठाया गया। सोमवार को कोर्ट ने सरकारी वकील को कलेक्टर से निर्देश प्राप्त कर अवगत कराने को कहा कि नवीनीकरण पर निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है। साथ ही मामले को लंच के बाद सुनवाई के लिए रख दिया।

दोबारा सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने बताया कि अभी भी कलेक्टर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह वास्तव में एक दुखद स्थिति है कि एक जिले का मुखिया फोन स्विच ऑफ रख के काम कर रहा है। यह समझ से परे है कि यदि कोई आपात स्थिति आ जाए तो कलेक्टर से कोई कैसे संपर्क करेगा। इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने कलेक्टर को कोर्ट में उपस्थित होकर याचक के लाइसेंस नवीनीकरण पर अब तक निर्णय न लेने का कारण भी बताने का आदेश दिया।