अगले सप्ताह से मतदाता सूची में नाम जुड़ने का काम होगा शुरू
भोपाल:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर काम शुरू हो गया है। राजधानी में अगले सप्ताह यानी 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाश किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया आॅनलाइन और आॅफलाइन माध्यम से होगी। राजधानी में निवासरत 18 साल की उम्र से अधिक के नागरिक अब सीधे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। यह प्रक्रिया करीब एक महीने जारी रहेगी। इसमें 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक काम किए जाएंगे। नवंबर महीने में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ये 9, 10, 16 और 17 नवंबर को लगाए जाएंगे। मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 6 जनवरी, 2025 में किया जाएगा। इसके लिए आवेदक सीधे टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं।