Lokayukt Trap : नीमच के पटवारी को लोकायुक्त ने 7 हजार रिश्वत लेते पकड़ा!

11 हजार की पहली क़िस्त लेने के बाद दूसरी क़िस्त लेते समय धराया!

322

Lokayukt Trap : नीमच के पटवारी को लोकायुक्त ने 7 हजार रिश्वत लेते पकड़ा!

Neemuch : नीमच के घसुंडी गांव के पटवारी दिनेश चोरड़िया को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। फरियादी पारसमल शर्मा के तीन भाइयों की जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी ने 20000 की मांग की थी। लेकिन, सौदा 18000 में तय हुआ।

पूर्व में दी गई पहली किस्त ₹11000 थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी को ₹7000 की दूसरी किस्त लेते दबोच लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील तलान और निरीक्षक दीपक सेजवार ने किया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। जबकि, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को पुनर्स्थापित किया।

पटवारी की गिरफ्तारी से यह सन्देश मिला है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पटवारी पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई पूरी की।