24th.In Memory of My Father : प्रखर पत्रकार बबन प्रसाद मिश्र- जिनके नाम पर रायपुर में है एक महत्वपूर्ण मार्ग !

1113
24.In Memory of My Father
24.In Memory of My Father

In Memory of My Father / मेरी स्मृतियों में मेरे पिता

पिता को लेकर mediawala.in में शुरू की हैं शृंखला-मेरे मन /मेरी स्मृतियों में मेरे पिता। इस श्रृंखला की 24th किस्त में आज हम प्रस्तुत कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्र, को। वे अपने पिता के साथ भावनात्मक रूप से बहुत गहरे जुड़े रहे हैं. पिता पर लिखने की मनीष की उत्सुकता ही उनका अपने पिता को सादर नमन है, यही उनकी विनम्र श्रद्धांजलि  है —–

कोई छोटी मोटी हस्ती नहीं
वो उसके सपनों की जान होता है,
पिता सिर्फ़ पिता ही नहीं होता
पिता पुत्र की पहचान होता है।

प्यार करता है पुत्र से
उसके हक के लिए खड़ा होता है
पिता की ही छत्र छाया में
पुत्र धीरे-धीरे बड़ा होता है,
एक रिश्ते से बढ़कर वो
पुत्र का सम्मान होता है
पिता सिर्फ़ पिता ही नहीं होता
पिता पुत्र की पहचान होता है।- संदीप कुमार सिंह

24.In Memory of My Father: प्रखर पत्रकार बबन प्रसाद मिश्र– जिनके नाम पर रायपुर में है एक महत्वपूर्ण मार्ग !

मनीष मिश्र
संयुक्त संचालक,
छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग,
रायपुर(छत्तीसगढ़)
+91 94252 13364

10. In Memory of My Father: Padmabhushan Pandit Suryanarayan Vyas-ज्योतिष, साहित्य, पुरातत्त्व और खगोल जगत के असाधारण ‘सूर्य’ 

23.In Memory of My Father : जब बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार! 

नोट-[कविता संदीप कुमार सिंह के अप्रतिम ब्लॉग से साभार ]

In Memory of My Father: वे सही अर्थों में अजातशत्रु थे 

19.In Memory of My Father : Silent Message-पिता के लॉकर से निकला वह खामोश संदेश!