Illegal Beer Supplier Arrested : मोटरसाइकिल पर बियर सप्लाय करते हुए आरोपी पकड़ाया!

1005

Illegal Beer Supplier Arrested : मोटरसाइकिल पर बियर सप्लाय करते हुए आरोपी पकड़ाया!

 

Ratlam : जिले के ग्राम बिबडोद क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर मोटरसाइकिल पर 6 पेटी बियर सप्लाय करने जाते हुए आरोपी दिनेश पिता रमेश गुर्जर को आबकारी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन व जिला आबकारी अधिकारी पीसी केरवार के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई वृत प्रभारी पुष्पराज सिंह ने की। आरोपी गुर्जर मोटरसाइकिल एमपी-43 डीडब्ल्यू 0389 पर बियर की 6 पेटी रस्सी से बांध रखी थी। आरोपी गुर्जर के विरुद्ध पहले भी अवैध शराब सप्लाय करने के केस बन चुके है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज किया गया हैं।