MSP पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से, मंत्री करेंगे निरीक्षण

158

MSP पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से, मंत्री करेंगे निरीक्षण

 

भोपाल:प्रदेश में सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से शुरु होगी और मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए है कि वे जिलों में जाकर उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।

प्रदेश में 3 लाख 44 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। किसानों से 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दस से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। 14 सौ से अधिक उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। सीएम ने कहा है कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय अनुदान तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी मंत्री अपने गृह जिलों में गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में गौवंश की सेवा में बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।उन्नत तकनीकी की जानकारी सामान्य जन को दी जाएगी।