Rewa Regional Industry Conclave: CM डॉ मोहन यादव की घोषणा – सिंगरौली एवं कटनी में इनलैंड कंटेनर डिपो का निर्माण किया जाएगा 

107

Rewa Regional Industry Conclave: CM डॉ मोहन यादव की घोषणा – सिंगरौली एवं कटनी में इनलैंड कंटेनर डिपो का निर्माण किया जाएगा 

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने Rewa Regional Industry Conclave में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

ये है प्रमुख घोषणाएं:

• सिंगरौली एवं कटनी में इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण किया जाएगा.

• मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क भी निर्मित किया जाएगा.

• रीवा संभाग के सिंगरौली, सीधी, मऊ गंज, मैहर ज़िले में एमएसएमई विभाग के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएँगे.

• ज़िला रीवा एवं सतना में वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएँगे.

• औद्योगिक क्षेत्र उद्योगद्वीप बैढ़न में जल आपूर्ति हेतु 84 लाख रुपए की लागत से नयी योजना क्रियान्वित की जाएगी.

• विंध्य क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष टूर पैकेज एवं पर्यटन सर्किट बनाये जाएँगे.

IMG 20241023 WA0080

• संजय दुबरी नेशनल पार्क के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जायेंगी.

• विंध्य क्षेत्र में निजी निवेश के माध्यम से बेहतर होटल, रिसोर्ट तथा पर्यटन परियोजनाएं विकसित करने के लिए पर्यटन निवेश नीति में और अधिक आकर्षक प्रावधान जोड़े जाएँगे।