Illegal Wood Seized : वन विभाग ने 5 लाख की अवैध लकड़ी से भरा ट्राला जब्त किया! 

विभाग के उड़नदस्ते ने लकड़ी जब्ती के साथ दो तस्करों का भी पता लगाया!   

1176

Illegal Wood Seized : वन विभाग ने 5 लाख की अवैध लकड़ी से भरा ट्राला जब्त किया! 

Indore : बुधवार शाम वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से लदे ट्राले (MP09 HG 5082) को जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गांव धरावरा के हरिओम कोल्ड स्टोरेज पर की गई। इस मामले में रिजवान और मजहर नाम के दो आरोपियों की पहचान की गई, जो शाजापुर के वन माफिया के रूप में जाने जाते हैं। विभाग ने इस संबंध में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कार्यवाहक वनपाल दुर्गेश कुशवाहा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि माचल के समीप गांव धरावरा में अवैध वन माफिया ट्राले में लकड़ी शाजापुर से लाकर खाली करने वाला है। सूचना के बाद विभाग ने जांच के लिए टीम को भेजा। जांच के दौरान ट्राले में बबूल चिरान की लकड़ी को जब्त किया गया और वन विभाग कार्यालय में लाया गया।

IMG 20241023 WA0088

कार्यवाहक वनपाल ने यह जानकारी भी दी कि हमें दो-तीन दिन से इस ट्राले के इंदौर आने की सूचना मिल रही थी। लेकिन, ट्राले को रास्ते में रोककर लाया गया। यह भी पता चला कि अवैध लकड़ी से भरे ट्राले को देवास के पास खड़ा रखा गया, ताकि विभाग की सक्रियता कम जाए और लकड़ी को आसानी से पहुंचाया जा सके।

‘मीडियावाला’ ने पहले ही इस आशय की खबर में बताया था कि इंदौर की लकड़ी मंडी बंद है। लेकिन, लकड़ी का अवैध परिवहन देवास, उज्जैन, शाजापुर और मक्सी से इंदौर में हो रहा है। इस कार्रवाई यह बात साबित हो गई कि इंदौर में अवैध लकड़ी का परिवहन जारी है। वन विभाग ने आश्वस्त किया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।