Secretary Level Empanelment: 1992 और 1993 बैच के शेष बचे 7 IAS अधिकारियों को सचिव स्तर पैनल में शामिल होने का मिलेगा मौका

647

Secretary Level Empanelment: 1992 और 1993 बैच के शेष बचे 7 IAS अधिकारियों को सचिव स्तर पैनल में शामिल होने का मिलेगा मौका

नई दिल्ली: केंद्र में 92 और 93 बैच के अधिकांश IAS अधिकारी सचिव स्तर या सचिव-समतुल्य पदों के लिए एम्पनेल्ड हो चुके है। जानकार सूत्रों का कहना है कि इन दोनों बैच के 7 अधिकारी अभी भी भारत सरकार में सचिव स्तर या सचिव-समतुल्य पदों के लिए एम्पनेल्ड नहीं हो पाए है। अब इन अधिकारियों को अगले दौर की पैनल में शामिल होने का मौक़ा मिलेगा।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 1994 बैच के IAS अधिकारी के पैनल में शामिल होने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही इस एजेंडे को प्राथमिकता के आधार पर ले लिया है।