Collector’s Kindness: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की सह्रदयता, वृद्ध विधवा महिला को मिला त्वरित न्याय

223

Collector’s Kindness: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की सह्रदयता, वृद्ध विधवा महिला को मिला त्वरित न्याय

 

इंदौर: अपनी कड़ी मेहनत से खरीदे गए फ्लेट को किरायेदार से खाली कराने के लिए परेशान वृद्ध विधवा महिला को कलेक्टर श्री आशीष सिंह की सह्रदयता से त्व‍रित न्याय मिला। बुजुर्ग महिला को अपना फ्लेट तो वापस मिला ही साथ ही उसे बकाया किराया राशि भी मिल गई।

कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह ने एक बुजुर्ग महिला कि शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और उसे उसका अधिकार दिलवाया।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह को बुजुर्ग आवेदिका श्रीमती विजया नाईक पति स्व. कमलकांत नाईक निवासी 77 विशाल नगर अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर ने बताया कि प्रभु नगर स्थित किर्ती प्लाजा में प्रथम मंजिल का उसका एक फ्लेट है। इस फ्लेट का नंबर 101 है। इस फ्लैट को उनके द्वारा श्री नवनीत सोनी पिता भवानीशंकर सोनी को किराए पर दिया था। परंतु किराएदार द्वारा उक्त फ्लेट को खाली नही किया जा रहा है और वह उसका किराया भी नही दे रहा है। उक्त फ्लेट खाली करवाने और उसके बकाया किराया राशि दिलवाने का आग्रह कलेक्टर से आवेदिका ने किया।

कलेक्टर ने राऊ के एसडीएम श्री विनोद राठौर को उक्त शिकायत की जाँच कर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। एसडीएम राऊ श्री विनोद राठौर द्वारा उक्त मामले की जाँच कर उक्त फ्लेट खाली करने और किराये कि बकाया राशि 45 हजार रुपये आवेदिका को दिलाये जाने के आदेश दिए गए। इस आदेश के परिपालन में तहसीलदार राऊ श्री नारायण नंदेडा ,राजस्व निरीक्षक श्री पठान ब्राह्मणे, पटवारी श्री अमन शुक्ला द्वारा कब्जाधारी श्री नवनीत सोनी से मकान ख़ाली करवाकर कब्जा आवेदिका श्रीमती विजया नाईक पति स्व. कमलकांत नाईक को दिलवाया गया। बकाया किराया राशि 45 हजार रुपये का चेक भी दिलाया गया।