CBSC Announces Board Exams: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं

367
CBSE
CBSE

CBSC Announces Board Exams: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं

 

नई दिल्ली: CBSC Announces Board Exams: CBSC बोर्ड द्वारा आज की गई घोषणा के अनुसार देश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से मैंस यानी थ्योरी एग्जाम होंगे।

आज की गई घोषणा के मुताबिक में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये परीक्षाएं कब तक संचालित होगी और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी। लेकिन आज की गई घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि ये परीक्षाएं कब से शुरू हो रही है ताकि इन तिथियां के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकें।

सीबीएसई बोर्ड कि गत वर्षो संपन्न हुई परीक्षाओं के पैटर्न के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए फाइनल डेट शीट दिसंबर में जारी हो सकती है। दरअसल साल 2023 और 2022 दोनों में ही दिसंबर में एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया गया था इसलिए बोर्ड अगर यही पैटर्न फॉलो करता है तो फिर इसी महीने में टाइम टेबल जारी होने की उम्मीद है।