Smuggler Caught With MD Drugs : 95 लाख की एमडी ड्रग के साथ तस्कर इंदौर में पकड़ाया!

512
Smuggler Caught With MD Drugs

Smuggler Caught With MD Drugs : 95 लाख की एमडी ड्रग के साथ तस्कर इंदौर में पकड़ाया!

ड्रग लेकर अन्य राज्यों के लिए जाते झालावाड़ क्षेत्र के सक्रिय तस्कर को सराफा में पकड़ा!

Indore : आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त रोकने सख्त कदम उठा रही है। रोजाना शहर के थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने 95 लाख की एमडी ड्रग्स, पौने दो किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को पकड़ा। आरोपी के दो साथी पूर्व में 50 लाख की एमड्री ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे।

Also Read: Lokayukt Trap : बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई! 

आठ दिन में सराफा पुलिस की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले क्राइम ब्रांच ने धार रोड के ग्राम सोलसिंदा के पास से 7 आरोपियों को 7 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। जोन 4 के सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि फारूक खान झालावाड़ क्षेत्र में काफी सक्रिय होकर तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ राजस्थान के थानों में एनडीपीएस के मामले भी दर्ज हो चुके हैं। वह काले रंग की बाइक से इंदौर होते हुए बाहरी राज्यों में बड़े स्तर पर तस्करी करने वाला है।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 20.23.55

आगरा जाने की फिराक में था

वह सराफा होते हुए महाराष्ट्र या आगरा जाने की फिराक में है। जैसे ही आरोपी सराफा पहुंचा, उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया। उसने बताया कि झालावाड़ थाना के डग क्षेत्र में दोस्तों के साथ यहां-वहां रहकर तस्करी करता है। 16 अक्टूबर को उसने पारस बसोड एवं रिंकू चौधरी को 506 ग्राम एमडी ड्रग्स आगरा में किसी तस्कर को देने उपलब्ध कराई थी।

Also Read: Bus Accident : सूरत से भोपाल जा रही बस सीहोर के पास खड़े ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 6 घायल! 

दोनों ने दी थी कई जानकारी

पूछताछ के दौरान आरोपी पारस व रिंकू ने भी फारुक खान के संबंध में काफी कुछ जानकारी दी थी। इस आधार पर सराफा पुलिस की टीम ने तस्करों को पकड़ने झालावाड़ में डेरा जमा लिया था। दोनों ही मामलों को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। वह किसे ड्रग्स की तस्करी देने जा रहा है, उस संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।