लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार, घर से भागकर आयी लड़की ने कर ली शादी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: प्रेम का बंधन एक अटूट बंधन कहलाता है। ऐसा ही एक उदाहरण गुरूवार को जिला न्यायालय में देखने को मिला। जहां राजस्थान के कोटा से आयी एक लड़की ने छतरपुर के रहने वाले युवक के साथ जिला न्यायालय में विवाह किया है। न्यायालय में अधिवक्ताओं ने जोड़े का विवाह कराकर वरमाला डलवाई। अब यह जोड़ा एक-दूसरे के साथ जीवन बिताएगा।
अधिवक्ता रवि पाण्डेय ने बताया कि छतरपुर के रहने वाले अमन अग्रवाल की मुलाकात राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली प्रियंका साईनी से ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत शुरू की और दोनों में प्रेम हो गया है। लगभग दो वर्ष तक चले इनके प्रेम के बाद जब अमन प्रियंका से मिलने राजस्थान के कोटा गया तो वहां प्रियंका के परिजनों ने अमन की बुरी तरह मारपीट कर दी थी। अमन की कोटा में रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। चूंकि प्रियंका उस समय नाबालिग थी। इसके बाद अमन छतरपुर आया और यहां एसपी को आवेदन देकर प्रियंका के परिजनों पर कार्यवाही की मांग की लेकिन कुछ नहीं हो सका। इसके बाद भी अमन और प्रियंका की फोन पर लगातार बातचीत होती रही। अब जब प्रियंका बालिग हो गई तो वह स्वयं छतरपुर आ गई और अमन से मिली।
श्री पाण्डेय ने बताया कि अमन और प्रियंका ने गुरूवार को न्यायालय में कोर्ट मैरिज की है। अब वे हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर सकते हैं।
वहीं युवक अमन अग्रवाल ने कहा कि उसने आज जिला न्यायालय में प्रियंका के साथ शादी की है। उसने बताया कि लड़की के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थी। एक बार मैं कोटा राजस्थान लड़की के परिजनों से मिलने गया था जहां उन्होंने मेरी मारपीट कर भगा दिया था। हमारा परिचय ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से हुआ था। इसके बाद हमने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए और बातचीत करने लगे। लगभग दो साल तक हम फोन पर बातचीत करते रहे। आज प्रियंका राजस्थान से छतरपुर आ गयी तो हमने न्यायालय में शादी की है।