No Shutdown In Bhopal: भोपाल में अब 7 दिनों तक नहीं होगा शटडाउन, रहवासियों और व्यापारियों को होगी सुविधा

101

No Shutdown In Bhopal: भोपाल में अब 7 दिनों तक नहीं होगा शटडाउन, रहवासियों और व्यापारियों को होगी सुविधा

भोपाल: राजधानी में त्योहारी सीजन सात दिन यानी 25 अक्टूबर से दीवाली के दिन तक पूरे समय बिजली मिलेगी। जिन इलाकों में निर्माण कार्य सहित अन्य काम के कारण बिजली कटौती हो रही है, वहां पर घोषित कटौती नहीं होगी। कल से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, आगामी दिन यानी दीपावली तक लागू रहेगी। इससे शहर की करीब तीन लाख आबादी को घोषित कटौती के तहत 5 से 6 घंटे गुल रहने वाली बिजली से राहत मिलेगी।

सिटी सर्कल से प्राप्त जानकारी अनुसार लोगों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिवाली के पहले हर फीडर का मेटेनेंस किया जाता है। ऐसे में लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में मेटेनेंस का काम जारी है। वहीं, कुछ इलाकों में निर्माण कार्य के कारण बिजली बंद करके काम किया जा रहा है। ऐसे में अब 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर दिवाली के दिन तक आगामी सात दिनों तक यह प्रक्रिया लागू रहेगी। अघोषित और तकनीकी कारणों से बिजली गुल होने पर तत्काल अमला इसे ठीक करने के लिए भी तैनात किया गया है।