पुलिस ने दो लाख कीमत का 9 क्विंटल मावा पकड़ा, मिलावटी मावा होने के संदेह में लिए जा रहे हैं सैंपल
भोपाल. राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर आगरा से आए 9 क्विंटल मावे को बजरिया पुलिस ने जब्त किया है। करीब 27 डलिया(9 क्विंटल) मावा ऑटो एमपी04एलडी7711 से जा रहा था, जिसे पुलिस ने रोका और उसे जब्त करके थाने ले गए। मिलावटी मावे के संदेह में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों द्वारा इसके सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपलिंग के बाद इस मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखवाया जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई होगी। जब्त मावे की कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी जा रही है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे बजरिया थाना पुलिस ने सूचना दी थी कि एक ऑटो से करीब 27 डलिया यानी 9 क्विंटल मावा जा रहा है। यह मावा आगरा से भोपाल ट्रेन के माध्यम से आया है। मिलावटी मावे के संदेह के कारण इसे जब्त करके सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुबे के अनुसार वहीं, कुछ दिनों पहले पुलिस ने डेढ़ क्विंटल पनीर जब्त किया था। यह अमानक पाया गया है। ऐसे में इस पनीर को जल्द ही नष्ट किया जाएगा, इसकी प्रक्रिया जारी है।