Food Department Raid : इंदौर में खाद्य विभाग ने छापेमारी की, मिलावटी घी, नमकीन, मिठाई जब्त की गई!
मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई, सैंपलिंग को तीन गुना बढ़ाया गया!
Indore : दीवाली के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट बढ़ने के मामलों में तेजी आती है। जिला प्रशासन अब इस दिशा में सख्त कदम उठा रहा है। खाद्य विभाग ने हाल ही में छापेमारी का अभियान तेज कर मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले कुछ दिनों में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सैंपलिंग की, जिसमें कई नमूने मानक से नीचे पाए गए। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। विभाग की टीम ने यश ट्रेवल्स की बस से मिलावटी मावा और मिठाई जब्त की। जांच में मावे के दो नमूने अमानक पाए गए। वहीं बिना लाइसेंस के चल रही घी की दुकान को भी खाद्य विभाग ने बंद कराया। 361 किलो अखाद्य नमकीन भी जब्त किया गया। अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में हो रहे भोजन निर्माण पर भी रोक लगाई गई। खाद्य विभाग ने विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
अपर कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया कि त्योहारों के समय मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। हमारी टीम उन्हें पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। हम सैंपलिंग को तीन गुना बढ़ा चुके हैं और जो भी सैंपल फैल होते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।