Weather Update: कमजोर हुआ चक्रवात दाना, क्रिस्टीन हुआ ताकतवर

230

Weather Update: कमजोर हुआ चक्रवात दाना, क्रिस्टीन हुआ ताकतवर

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत में बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना आज कमजोर हो गया। अब उसका असर केवल उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल तक सीमित रह गया है जहां घने बादल, वर्षा और तेज हवाओं का आलम है। आंशिक असर झारखंड, बिहार, अरुणाचल, आसाम तक रहेगा। इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रा और कर्नाटक में भी असर रहेगा।

इधर फिलीपींस से चला क्रिस्टीन चक्रवात ताकतवर होकर वियतनाम पहुंच रहा है। अगले 24 घंटों में यह 95 km की रफ्तार से वियतनाम पहुंचकर उल्टे पैर वापस होगा।

मध्य प्रदेश में तूफान का बेहद कम असर पूर्वी भाग में रहेगा। शेष प्रदेश में खुला आसमान रहेगा।

दक्षिण के तमिलनाडु, केरल में दोपहर बाद पूर्व से आ रहे बादल वर्षा कर सकते हैं। उत्तर और पश्चिम भारत के राज्यों में कोई असर नहीं होगा क्योंकि पश्चिमी हवाएं अभी भारत में नहीं आकर शीर्ष से उठकर पूर्व की ओर जा रहीं हैं।