Shruti Batwal gets PhD: लाइफ़ सांइस विषय में श्रुति बटवाल को पी एच डी उपाधि

224

Shruti Batwal gets PhD: लाइफ़ सांइस विषय में श्रुति बटवाल को पी एच डी उपाधि

मन्दसौर यूनिवर्सिटी से मिली उपलब्धि

मीडियावाला न्यूज़

मन्दसौर। हाल में सम्पन्न अंतिम चयन में प्रतिष्ठित मन्दसौर यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञान विभाग में अध्ययन रत शोधार्थी श्रुति बटवाल को डॉक्टर ऑफ़ फ़िलासाफ़ी (पीएचडी) (P.hd) मान्यता प्रदान की है।

डॉ श्रुति बटवाल ने मन्दसौर यूनिवर्सिटी के गाइड एवं डीन ऑफ़ लाइफ़ साइंस तथा यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ़ एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर (डॉक्टर) श्री अरुणवा दास के निर्देशन में यह थीसिस पूर्ण की है।

विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान विषय के अंतर्गत डॉ श्रुति बटवाल ने “मॉलिक्युलर कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ कैंडिडेट्स, लिबेरिबेक्टर एसीएयाटिक्स फ्रॉम मालवा रीजन ऑफ़ मध्यप्रदेश एंड इन सिलिको ड्रग डिजाइनिंग अगेंस्ट इट्स वाइटल प्रोटीन्स” विषय में गहन शोध करते हुए पी एच डी हांसिल की है।

डॉ श्रुति बटवाल ने मन्दसौर यूनिवर्सिटी प्रबंधन एवं गाइड तथा स्टाफ़ व परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि लाइफ़ साइंस में किये उनके शोध कार्य का लाभ विज्ञान, कृषि एवं समाज के लिए लोकोपकारी सिद्ध होगा।

WhatsApp Image 2024 10 26 at 17.30.53

उल्लेखनीय है कि बायो इंफेर्मेटिक्स में स्नातकोत्तर एवं बी एड उपाधि प्राप्त डॉ श्रुति बटवाल मन्दसौर के प्रमुख प्ले स्कूल विबोध की फाउंडर प्रिंसिपल हैं और वरिष्ठ पत्रकार मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल ब्यूरो प्रमुख समाजसेवी एवं जनपरिषद मन्दसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल की पुत्रवधु हैं एवं इंजीनियर एवं विबोध प्रीस्कूल डायरेक्टर श्री अभिषेक बटवाल की पत्नी हैं।

WhatsApp Image 2024 10 26 at 17.30.54

भीलवाड़ा राजस्थान के शिक्षाविद श्री शिवदयाल पारीक, श्रीमती सुनीता भंवर लाल पारीक परिवार में जन्मी डॉ श्रुति बटवाल ने जयपुर में अध्ययन किया और जयपुर यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों को पढ़ाया। मन्दसौर में एमआईटी, एमआईएस, करणी इंटरनेशनल आदि प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न विषयों में पढ़ाया है।

WhatsApp Image 2024 10 26 at 17.30.54 1

डॉ श्रुति बटवाल को लाइफ़ साइंस में डॉक्टरेट उपाधि पर विभिन्न संस्थाओं, गणमान्य जनों के साथ मन्दसौर यूनिवर्सिटी प्रबंधन एवं एकेडमिक स्टाफ़ ने बधाई दी है।