Team Jitu Patwari: महिलाओं की संख्या कम, 88 पदाधिकारियों में से सिर्फ 13 महिला नेताओं को मिली जगह
भोपाल:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार्यकारिणी में महिला नेताओं को तवज्जो कम दी गई है। 88 पदाधिकारियों में से सिर्फ 13 महिला नेताओं को ही जगह दी गई है। इसमें दो विधायक भी शामिल हैं। उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस की नई टीम में दो महिलाओं को ही दी गई है। जबकि 11 महिलाओं को महासचिव बनाया गया है।
जीतू पटवारी की नई टीम में 17 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिसमें सिर्फ महिला नेता शामिल है। उपाध्यक्ष में विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कावरे और विधायक झूमा सोलंकी शामिल हैं। झूमा सोलंकी तीसरी बार की विधायक हैं। वे भीकनगांव से लगातार तीन चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं महासचिव में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे, अनुमा आचार्य, जयश्री हरिकरण, कविता पांडे, माया त्रिवेदी, निधि चतुर्वेदी, प्रतिभा रघुवंशी, रेखा चौधरी, रोशनी यादव और साधना भारती को जगह दी गई है। इसमें जयश्री हरिकरण, माया त्रिवेदी, रोशनी यादव ने वर्ष 2023 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। तीनों चुनाव हार गई थी।
क्षेत्र के साथ संगठन को देना होगा समय
पटवारी ने अपनी टीम में कई विधायकों को भी पदाधिकारी बनाया है। इन्हें अब अपने क्षेत्र के साथ संगठन को भी समय देना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष में विधायक आरिफ मसूद, जयवर्धन सिंह, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, महेश परमार, फूल सिंह बरैया, सचिन यादव, सिद्धार्थ कुशवाह और सुरेंद्र सिंह बघेल हनी को जगह मिली है। वहीं पांच पूर्व विधायकों को भी इसमें जगह दी गई है। इसी तरह महासचिव में विधायक अनुभा मुंजारे, आतिफ अकील, बाबू जंडेल, दिनेश गुर्जर, हिरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, पंकज उपाध्याय, नारायण पट्टा, फूंदेलाल मार्को, रजनीश सिंह, आरके दोगने, सोहन वाल्मिीकी, विक्रांत भूरिया शामिल किए गए हैं।
हमने बेहतर टीम बनाने का प्रयास किया- जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमने बेहतर टीम बनाने का प्रयास किया है। जातिगत के साथ ही क्षेत्रों को भी महत्व दिया है। पार्टी के सभी लोगों की अपेक्षा है कि पार्टी की सेवा कर सकें। जो बचे हुए हैं उन्हें भी एडजस्ट करने का प्रयास करेंगे। संतुलित टीम बनाई है, युवाओं का जोश भी इस टीम में हैं और अनुभव भी इस इस टीम में है।