Special Train : अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी!
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे लगाएगी, स्टॉपेज भी तय!
Ahmedabad : दीपावली, छठ एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्री दबाव को समायोजित करने के लिए पश्चिम ने अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाना तय किया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं से 5-5 फेरे लगाएगी। रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये पर किया जाएगा।
Also Read: Retirement Age Will Increase : सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़कर 65 साल होगी, कल घोषणा संभव!
गाड़ी संख्या 09445 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार को 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02.25/02.27, गुरूवार), रतलाम (04.30/04.40) एवं नागदा (05.35/05.37) होते हुए प्रति शुक्रवार को 04.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09446 गोरखपुर अहमदाबाद स्पेशल 1 नवम्बर से 29 नवम्बर तक गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (06.00/06.02, शनिवार), रतलाम (07.00/07.10) एवं दाहोद (09.00/09.02) होते हुए प्रति शनिवार को 14.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
दोनों दिशाओं से ठहराव वाले स्टेशन
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन दो थर्ड एसी, तेरह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।